Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

”भीम संवाद” में बोले सीएम नीतीश – बाबा साहब अंबेडकर के विचार आज भी मार्गदर्शक हैं

ByLuv Kush

अप्रैल 14, 2025
IMG 3454

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जदयू द्वारा आयोजित ‘भीम संवाद’ कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित बापू सभागार में किया गया, जहां मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ‘डॉ. अंबेडकर की विरासत और दृष्टि’ नामक पुस्तक का विमोचन किया, जिसे ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक कुमार चौधरी द्वारा प्रस्तुत किया गया। सभा में उपस्थित हजारों जदयू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।

PunjabKesari

अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने बाबा साहब को नमन करते हुए कहा कि,”बाबा साहब डॉ. अंबेडकर का जीवन और विचार आज भी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने न सिर्फ संविधान की रचना की, बल्कि समता, न्याय और सामाजिक समानता का जो मार्ग दिखाया, वह आज भी प्रासंगिक है।”

मुख्यमंत्री ने जदयू की विचारधारा की चर्चा करते हुए बताया कि पार्टी पांच महान व्यक्तित्वों को अपना प्रेरणा स्रोत मानती है — महात्मा गांधी, डॉ. अंबेडकर, डॉ. लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और जननायक कर्पूरी ठाकुर। उन्होंने कहा कि इन्हीं मूल्यों पर चलते हुए उनकी सरकार बिहार के सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रही है।

PunjabKesari

उन्होंने जोर देकर कहा कि दलित, महादलित, पिछड़े, अतिपिछड़े, सवर्ण, अल्पसंख्यक और महिलाएं — सभी के उत्थान के लिए काम हुआ है। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि वे बिहार सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकार लोगों से सीधे संवाद बनाकर समस्याओं का तत्काल समाधान करती है और जहां भी कमी दिखती है, उसे दूर करने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाती है।”बाबा साहब के विचारों को आत्मसात कर हम सबको एकजुट रहकर काम करना होगा। बिहार को आगे बढ़ाने के लिए हम पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं,” – नीतीश कुमार ने कहा।

PunjabKesari

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री रत्नेश सादा, ललन सिंह, संजय कुमार झा, राजेश त्यागी, और कई वरिष्ठ जदयू नेता मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने की जबकि संचालन राजेश त्यागी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *