Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पत्रकार हत्या मामले में बोले CM नीतीश … जरूर होगा एक्शन, अधिकारियों को दे दिया है निर्देश

BySumit ZaaDav

अगस्त 18, 2023
21 06 2023 nitish kumar threat call 23447590

बिहार में क्राइम के मामले हर रोज बढ़ते जा रहे हैं। आज सुबह-सुबह अररिया में एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद अब इस मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रतिक्रिया दर्ज कराई है। सीएम ने कहा कि – यह तो दुख की बात है, सब देख रहा है, हमको जानकारी मिली थी तो अधिकारियों को कह दिया है। क्या हुआ है हमको तो अभी मालूम चला यहां आ रहे थे तब देखें हैं। देख रहा है और तुरंत एक्शन भी होगा।

इसके अलावा सीएम ने सूखाग्रस्त इलाकों को लेकर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि – कल ही हम सभी जगहों का निरिक्षण कर लेंगे, जहां भी 80 % प्रतिशत से कम है वहां भी हम देख रहे हैं। हम खुद जाकर सुखा ग्रस्त इलाका का जायजा लेंगे। हम एरियल सर्वे पर भी जाएंगे और सभी चीजों को देखेंगे। सभी चीजों को लेकर सरकार सहज है।

दरअसल, अररिया के रानीगंज में बेखौफ बदमाशों ने एक दैनिक अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात शुक्रवार अहले सुबह की है। बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और पत्रकार के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। गोली लगने से पत्रकार विमल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने भाई के मर्डर केस में इकलौता गवाह था। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। इस घटना के बाद कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। इसके बाद अब सीएम ने इस मामले में जल्द एक्शन लेने की बात कही है।

आपको बताते चलें कि, इससे पहले बीते कल सीएम ने कहा था कि- कहां आपराधिक घटना घट रही है। कितना कम है अपराध यहां। जरा फीगर देख लीजिये। बहुत कम है अपराध। कोई बिना मतलब का बोलता रहता है. क्योंकि मीडिया में वही चलता है जो वो लोग (भाजपा वाले) बोलता है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading