बिहार में लोकसभा चुनाव के सीट शेयरिंग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया है. उन्होंने एक शब्द में कहा है कि सीट बंटवारे का काम बिहार में आसानी से हो जाएगा. बता दें कि इससे पहले आरजेडी ने दावा किया है कि सीट शेयरिंग का काम पूरा हो चुका है. सभी दलों को उनके हैसियत के मुताबिक सीट दी जा चुकी है. इसको लेकर घोषणा भी जल्द ही होगी।
बता दें कि सीएम नीतीश की पार्टी बिहार में 40 लोकसभा सीटों में से 17 पर दावा कर रही है. ये बाद समय समय पर जेडीयू के मंत्री और प्रवक्ता दुहराते भी रहे हैं. ऐसे में 17 में से 16 सीटों पर जेडीयू के वर्तमान सांसद हैं. इन सीटों को जेडीयू अपने पास ही रखना चाहती है. यही वजह है कि जेडीयू किसी भी पार्टी से सीधे बात न करके आरजेडी के पास जाने की सलाह दे रही है।
आरजेडी से ही बिहार महागठबंधन के घटक दल सीटों को लेकर बातचीत कर रहे हैं. हाल ही में कम्यूनिस्ट पार्टी सीपीआई के महासचिव डी राजा ने पहले नीतीश से बात की, फिर आरजेडी से मिले. माना जा रहा है कि डी राजा ने महागठबंधन में आए गतिरोध को खत्म कर एक आम सहमति की ओर सभी पार्टियों को लेकर बढ़ें हैं. वैसे भी नीतीश को लेकर डी राजा ने कहा था कि ‘नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के लिए एक इंपॉर्टेंट लीडर हैं.’