नियुक्ति पत्र वितरण में बोले सीएम नीतीश- देश ही नहीं ओमान और कतर से आकर भी लोगों ने बिहार में शिक्षक बनना चुना

GridArt 20231102 182840297

बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया नियुक्ति पत्र सौंपने के साथ ही पूरी हो गई. आज सीएम नीतीश कुमार ने अपने हाथों से पटना के गांधी मैदान में नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. बिहार में आज 1.20 लाख चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. सिर्फ पटना के गांधी मैदान में ही 25000 नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. ज्वाइनिंग लेटर मिलते ही सभी के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।

सीएम नीतीश ने कहा कि केके पाठक का नाम लेते ही आप लोग काफी जोर से ताली बजाते हो. काफी खुशी हुई है यह देखकर कि हमने जिसे नियुक्त किया उसके काम की सराहना हो रही है. लोग इनके बारे में कुछ भी बोलते हैं, अनाप-शनाप बोलते रहते हैं लेकिन यह काम तो अच्छा ही कर रहे हैं।

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 1.20 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. देश में पहली बार इतनी बड़े पैमाने पर नियुक्ति की गई है. 1.70 पदों पर ये भर्ती आयोजित की गई थी जिसमें 8 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. 88% बिहार के लोगों की नियुक्ति और 12फीसदी शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. बिहार में शिक्षक की नौकरी पाने के लिए केरल, आसाम, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, गुजरात, कर्नाटक से लोग यहां आकर परीक्षा दिया. अपने लोग तो पढ़ ही रहे हैं।

सीएम नीतीश ने कहा कि ओमान और कतर से आकर भी लोग इस परीक्षा में शामिल हुए और परीक्षा में उत्तीर्ण होकर शिक्षक बने हैं. कई लोग बैंक, सेना, अर्ध सैनिक बल और बड़ी कंपनियों को छोड़कर बिहार में शिक्षक बने ये तो हमारे लिए खुशी की बात है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.