Bihar

CM नीतीश को मिले ‘भारत रत्न’ सम्मान, राज्य कार्यकारिणी की बैठक से पहले पटना में लगे पोस्टर, JDU के इस नेता ने कर दी बड़ी मांग

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने की मांग जोर-शोर से उठी है। इसे लेकर राजधानी में कई जगहों पर पोस्टर चस्पा किए गये हैं और CM नीतीश को ‘भारत रत्न’ देने की मांग उठी है।

CM नीतीश को मिले ‘भारत रत्न’ सम्मान

बड़ी बात ये है कि जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक से पहले CM आवास के बाहर, पार्टी दफ्तर और साथ ही कई दूसरी जगहों पर इस संबंध में पोस्टर लगाए गये हैं। जेडीयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह की तरफ से ये बड़ी मांग की गई है और पोस्टर चस्पा कराया गया है।

जेडीयू नेता ने कर दी बड़ी मांग

छोटू सिंह की तरफ से लगाए गये इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रख्यात समाजवादी बताया गया है और लिखा गया है कि ‘प्रख्यात समाजवादी बिहार के विकास पुरूष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को भारत रत्न दिया जाए।’ इसके साथ ही छोटू सिंह ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं, जिनके ऊपर कभी कोई दाग़ नहीं लगा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को ‘जंगलराज’ के दलदल से बाहर निकाला है और सूबे को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है।

‘भारत रत्न’ देने की मांग पर गरमायी सियासत

जेडीयू नेता छोटू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘भारत रत्न’ देने की मांग करते हुए कहा है कि पहले बिहार में न तो बिजली थी और नहीं सड़क था। कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरायी हुई थी लेकिन मुख्यमंत्री के अथक प्रयास के बाद बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बिहार की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल दी है। फिलहाल जेडीयू नेता छोटू सिंह की इस मांग के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है और विरोधी दलों की तरफ से लगातार टिप्पणी की जा रही है।

बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास