CM नीतीश ने की मुकेश सहनी से फोन पर बात, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दिया भरोसा

GridArt 20240716 155211317

बिहार में विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या के बाद सियासी पारा चढ़ा हुआ है. आरजेडी ने नीतीश पर हमला करते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की है तो वहीं सत्ता पक्ष बचाव की मुद्रा में है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी से फोन पर बातचीत कर उनके पिता की हत्या को लेकर गहरी संवेदना प्रकट की है।

नीतीश कुमार ने प्रकट की शोक संवेदना: मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा प्रेस रिलीज जारी किया गया है. इसमें नीतीश कुमार ने जीतन सहनी की असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने कहा कि जीतन सहनी की हत्या अत्यंत दुखद घटना है. मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

मुकेश सहनी से की फोन पर बात: मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से फोन पर बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी. दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति और उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

दरभंगा स्थित आवास में जीतन सहनी की हत्या: बता दें कि मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की सोमवार की रात को दरभंगा स्थित उनके आवास पर निर्मम हत्या कर दी गई. मंगलवार की सुबह घर में लाश मिलने से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हत्या की घटना के बाद राजनीतिक दिग्गजों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताया और हत्यारों को फौरन पकड़ने की मांग हो रही है।

बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग: वहीं घटना को लेकर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बड़ा हमला किया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार में राक्षसराज .. अपराध अपने चरम पर .. आम जनता के साथ – साथ इंडिया गठबंधन महागठबंधन के वरिष्ठ नेतृत्वकर्ताओं व विरोधियों के परिजन अब निशाने पर हैं. साथ ही रोहिणी ने बिहार में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर नीतीश कुमार को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

क्या बोले चिराग पासवान: कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान ने जीतन सहनी की हत्या की निंदा की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या बेहद निंदनीय है. दोषियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जल्द से जल्द अपराधियों को चिह्नित कर उचित कार्रवाई की जाएगी. मुकेश सहनी और शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी और मेरी पार्टी की गहरी संवेदनाएं है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.