DGP और गृह सचिव के सामने CM नीतीश जोड़ने लगे हाथ, बोले- ‘229000 पदों पर जल्द कराएं बहाली’

GridArt 20241021 160114764

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के बापू सभागार में आज नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रमें शामिल हुए. इस मौके पर दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और विजय कुमार चौधरी के अलावे डीजीपी एयर पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नव नियुक्त 1239 दारोगा को नियुक्ति पत्र दिया. संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने गृह सचिव और डीजीपी की तरफ हाथ जोड़ते हुए जल्दी से और नियुक्ति कराने को कहा।

“हम तो अधिकारी लोग से यही कहना चाहेंगे कि तेजी से बहाली करिए. अगले साल तो चुनाव ही हो जाएगा, उसके पहले ही पूरे तौर पर बहाली कर लीजिए, ताकि महिलाओं की पुलिस में संख्या 35 फीसदी हो जाए. कुल मिलाकर 2 ,29000 लोगों की बहाली हो जाए.आप लोग करिएगा की नहीं, तेजी से करिएगा न”.- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

गृह सचिव ने सीएम को किया आश्वस्तः गृह सचिव से भी मुख्यमंत्री ने कहा कि तेजी से पुलिस और पुलिस अधिकारी की बहाली करिए, ताकि विधानसभा चुनाव से पहले सभी की नियुक्ति हो जाए. मुख्यमंत्री के हाथ जोड़कर जल्दी बहाली करने के आग्रह पर डीजीपी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्दी से बहाली होगी. ईमानदारी से पुलिस काम करेगी. बता दें कि बिहार में अभी भी सवा लाख के करीब पुलिस कर्मियों की विभिन्न पदों पर बहाली होनी है।

माफिया को नहीं छोड़ने का निर्देशः मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों समीक्षा बैठक में जल्द से जल्द बहाली करने का निर्देश दिया था. आज एक बार फिर से इसके लिए आग्रह किया है. वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नव नियुक्त दारोगा को संबोधित करते हुए कहा कि दारू माफिया, बालू माफिया और जमीन माफिया को छोड़ना नहीं है. खत्म करके ही दम लेना है. आज के कार्यक्रम के दौरान बापू सभागार में मीडिया को जाने नहीं दिया गया. गृह विभाग की ओर से कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.