मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। आए दिन मुख्यमंत्री कुछ न कुछ ऐसा जरूर कर देते हैं कि वह चर्चा का विषय बन जाता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विधानसभा में मजाकिया अंदाज में नजर आए।
दरअसल, आज सदन के अंदर सीएम नीतीश का अपने सबसे खास मंत्री विजय चौधरी के साथ मजाकिया अंदाज देखने को मिला है। विजय चौधरी के चश्मे को सीएम ने उनसे लेकर अपने डेस्क के नीचे ड्रॉवर में डाल दिया। फिर विजय चौधरी और सीएम नीतीश एक दूसरे को देखते हुए खूब हसने लगे। सीएम चाहते थे की विजय चौधरी बिना चश्मा लगाकर ही कोई जवाब दें।
इसके बाद सीएम नीतीश ने तेजस्वी याजव से अपनी नाक पकड़ कर इशारा करते हुए पूछा कि क्या हुआ जी जो बार बार नाक पकड़ रहे हो। तेजस्वी ने इशारों में ही जवाब दिया लेकिन सीएम नीतीश फिर बैठे बैठे ही तेजस्वी को कुछ बोले, जिसके बाद दोनों लोग ठहाका लगाने लगे। अशोक चौधरी जवाब दे रहे थे तब नीतीश लगातार इशारा करते रहे।
सीएम नीतीश कुमार कभी चश्मा के तरफ तो कभी फाइल के तरफ इशारा कर रहे थे। सीएम नीतीश स्पीकर और तेजस्वी दोनों के तरफ इशारा में बात कर रहे थे। इसके बाद पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने सदन में जोरदार ठहाका लगाया। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार सदन से बाहर निकल गए।