Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जनता दरबार में फरियादी की बात सुन चौंके CM नीतीश, बोले- DGP को लगाओ फोन

GridArt 20230612 153210972

जनता दरबार में सहरसा के सौर बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले विमल पासवान अपनी परेशानी लेकरजनता दरबार में पहुंचे थे. जनता दरबार में मुख्यमंत्री से उन्होंने बताया कि गांव के दबंग लोग उन्हें अपने खेत नहीं जोतने देते हैं और पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगते हैं. ये सुनकर सीएम नीतीश ने तुरंत एक्शन लेते हुए डीजीपी को फोन लगवाया।

दरअसल विमल पासवान ने बताया कि दबंद कहते हैं कि पहले पांच लाख रुपए दो उसके बाद ही तुम्हें खेत जोतने देंगे. केस किए लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. दबंग कहते हैं कि थाना और पुलिस उनकी मुट्ठी में है, जहां जाना है जाओ. जब तक रंगदारी टैक्स नहीं दोगे खेत नहीं जोतने देंगे।

फरियादी विमल पासवान की शिकायत सुनकर सीएम नीतीश हैरान रह गए और तुरंत पास खड़े अधिकारी को फोन लगाने का निर्देश दे दिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारी से कहा कि सहरसा से आया है विमल पासवान, ये पूरा डिटेल बता रहा है. जमीन का निष्पादन चाहता है. इसको बहुत ज्यादा तंग किया जा रहा है. इसकी पूरी स्थिति को देख लीजिए. इसको तंग करता है. सबका नाम बता रहा है. इसको देख लीजिए जरा अच्छा से।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *