Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आज सिवान और बाल्मीकि नगर में रैली को संबोधित करेंगे CM नीतीश, JDU उम्मीदवारों के लिए मांगेंगे वोट

GridArt 20240520 092206589 1

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छठे चरण के तहत होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आज सिवान और बाल्मीकि नगर में एक बार फिर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बाल्मीकि नगर में एसएस उच्च विद्यालय मेनाटांड़ स्टेडियम में जनसभा होगी तो वहीं सिवान में मैरवा स्थित हरिराम उच्च विद्यालय खेल मैदान में रैली आयोजित होगी।

जेडीयू उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे नीतीश: सीएम नीतीश कुमार पिछले तीन दिनों में 7 जनसभा कर चुके हैं. उनके प्रचार का लगातार चौथा दिन है. सिवान और बाल्मीकि नगर दोनों जगहों पर जेडीयू के उम्मीदवार हैं. सिवान में जहां नीतीश कुमार ने 2019 में चुनाव जीतने वाली कविता सिंह को टिकट नहीं दिया है. उनके स्थान पर विजयलक्ष्मी को मैदान में उतारा है तो वहीं बाल्मीकि नगर में नीतीश कुमार ने एक बार फिर सुनील कुमार पर ही भरोसा जताया है।

पीएम मोदी आज आएंगे बिहार: आज बिहार में लोकसभा की पांच सीटों पर वोटिंग हो रही है. मुजफ्फरपुर, सारण, मधुबनी, हाजीपुर और सीतामढ़ी में वोट डाले जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार पहुंचने वाले हैं. वह पटना में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे. 21 मई को सिवान और पूर्वी चंपारण में उनकी सभा है. लोकसभा चुनाव के सिलसिले में पीएम की यह 7वीं बिहार यात्रा होगी।

छठे और सातवें फेज के लिए प्रचार तेज: बिहार में सात चरणों में चुनाव हो रहा है. आज के बाद दो चरण और बच जाएंगे, जिसमें 16 लोकसभा सीट पर चुनाव होना है. प्रत्येक चरण में 8-8 सीट पर चुनाव होगा. सभी सीट एनडीए की सीटिंग सीट है. इसलिए एनडीए के दिग्गज नेताओं प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री भी अपनी ताकत लगा रहे हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading