मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को ऊर्जा प्रक्षेत्र की करीब 14 हजार करोड़ की योजनाओं की राज्यवासियों को सौगात देंगे। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 1.12 करोड़ स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जाने के साथ ही मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना फेज टू की शुरुआत होगी। इस फेज में करीब 4000 करोड़ की लागत से कृषि विद्युत संबंध के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जायेगा।
बिजली कंपनी के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन क्षेत्र में 4013 करोड़ की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों में 35.1 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू होगा। साथ ही 12.53 करोड़ की लागत से कौआकोल के पाली में पावर सब स्टेशन निर्माण का शिलान्यास जबकि 33.96 करोड़ की लागत से फुलवारीशरीफ (पटना) के जगनपुरा, अगमकुआं (पटना), एकंगरसराय (नालंदा) के कोशियावां, सासाराम (रोहतास) के दहियार और हरनौत (नालंदा) के तेलमर में नवनिर्मित पांच पावर सब स्टेशन का लोकार्पण होगा।