Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

CM नीतीश आज कैमूर को देंगे बड़ी सौगात, 211 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

ByKumar Aditya

सितम्बर 18, 2024
Nitish at JDU patna ofc jpg

सीएम नीतीश कुमार आज बुधवार को कैमूर दौरे पर रहेंगे. यहां वे भगवानपुर में 10.40 करोड़ की लागत से बने मां मुंडेश्वरी वन्य प्राणी इको पार्क, अधौरा पहाड़ी स्थित तेलहार कुंड जलप्रपात पर सैलानियों के लिए कई सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे. साथ ही मां मुण्डेश्वरी मंदिर में दर्शन भी करेंगे. कैमूरवासियों को सीएम नीतीश 211 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

मुख्यमंत्री 2.25 करोड़ रुपए की लागत से बिहार के सबसे गहरे जलप्रपात तेलहार कुण्ड में पर्यटकीय सुविधा का लोकार्पण करेंगे, नुआंव प्रखंड में तियरा पम्प कैनाल योजना का भ्रमण, 198.58 करोड़ रुपए की लागत से भभुआ और मोहनियां शहरों के लिए पेयजल जलापूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे.

सीएम नीतीश चैनपुर प्रखंड में ST-SC कल्याण के लिए कई योजनाओं का उदघाटन-शिलान्यास करेंगे. इस दौरान अखिनी पंचायत के तियरा में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वे कई संचालित योजनाओं के लाभुकों को वितरण करेंगे.