मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 6341 कनीय अभियंताओं को 4 फरवरी को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसके लिए बापू सभागार में समारोह का आयोजन किया गया है। इनका चयन राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के लिए हुआ है। पिछले दिनों बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा इनका परिणाम घोषित किया गया है।
इसके तहत विभिन्न विभागों के लिए असैनिक, यांत्रिक, विद्युत कनीय अभियंताओं के पद के लिए 6341 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कनीय अभियंता के पदों के लिए वर्ष 2019 में ही विज्ञापन निकाला गया था। इनमें से जल संसाधन विभाग को आवंटित 2338 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग एवं प्रमाण पत्र जांच की प्रक्रिया विभाग की ओर से 14 से 19 जनवरी तक संपन्न हुई।
काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया गया। अनुपस्थित अभ्यर्थियों की भी काउंसिलिंग एवं प्रमाण पत्रों की जांच की प्रक्रिया विभाग की ओर से 24 जनवरी को कर ली गयी है। इसी तर्ज पर राज्य सरकार के अन्य विभागों में भी जनवरी में काउंसिलिंग की प्रक्रिया संपन्न हुई। इन कनीय अभियंताओं की नियुक्ति जल संसाधन विभाग के साथ-साथ पथ निर्माण विभाग, लघु जल संसाधन, पीएचईडी, भवन निर्माण, योजना एवं विकास विभाग, नगर विभाग में नियुक्ति होगी। इनमें सिविल के 5713, विद्युत के 141 और यांत्रिक के 487 कनीय अभियंता शामिल हैं। नियुक्ति पत्र समारोह में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहेंगे। विभागों की ओर से इसको लेकर तैयारी शुरू हो गयी है