BPSC TRE 2 के सफल अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि जल्द ही नये शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र मिलने वाला है। इसके लिए वक्त और तारीख़ मुकर्रर हो गयी है। पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र देंगे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 जनवरी को राजधानी पटना के गांधी मैदान में 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र सौंपेंगे। ये 29 जिलों के शिक्षक होंगे, जिन्हें नियुक्ति-पत्र दिया जाएगा।
गौरतलब है कि BPSC TRE 1 की नियुक्ति के दौरान 2 नवंबर 2023 को पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने 25 हजार शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति-पत्र दिया था। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2 महीने के अंदर ही 1.20 लाख शिक्षकों की नयी नियुक्ति की घोषणा की थी।