सीएम नीतीश आज रीगा चीनी मिल का करेंगे शुभारंभ

NitishNitish

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा गुरुवार को शिवहर और सीतामढ़ी में होगी। पहले चरण के तीसरे दिन की यात्रा में वह दो जिलों में जाएंगे। सीतामढ़ी में रीगा चीनी मिल का शुभारंभ करेंगे।

सीएम दोनों जिलों में क्षेत्र भ्रमण कर विकास योजनाओं की स्थिति जानेंगे। लोगों से समस्याओं से अवगत होंगे। जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर, उनकी भी राय जानेंगे। सीएम चीनी मिल प्रबंधन और गन्ना किसानों से बातचीत करेंगे। वहां से मनियारी गांव जाकर जल, जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत विकसित तालाब, ध्यान केन्द्र ओपन जिम का लोकार्पण करेंगे। सीतामढ़ी कलेक्ट्रेट में अफसरों संग समीक्षा बैठक भी करेंगे। साढ़े तीन बजे वे पटना लौट आएंगे।

बता दें कि 1932 में स्थापित रीगा चीनी मिल जनवरी 2021 में बंद हो गई थी। उस समय मिल में 400 कर्मचारी थे। कर्नाटक की कंपनी नूरानी सुगर लिमिडेट ने इसे अधिगृहित किया है। वर्तमान में मिल की पेराई क्षमता 40 हजार क्विंटल प्रतिदिन है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp