लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. ग्रामीण कार्य विभाग की 4446.188 करोड़ की लागत से 3590 पथों और 28 पुलों का आज मुख्यमंत्री उद्घाटन करने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव करेंगे।
पूरी हुई योजनाओं का लगातार हो रहा उद्घाटन: लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार के तरफ से सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि जो भी योजना पूरी हो गई है, उसका जल्द से जल्द उद्घाटन करा लें. सभी विभागों ने लगातार तैयारी शुरू कर दी है. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद नियुक्ति पत्र वितरण से लेकर उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम लगातार हो रहा है. वहीं आने वाले दिनों में इसमें और तेजी आना तय है।
आवास से सीधा जाएंगे विधानसभा: इन दिनों सरकार कई बड़े फैसले भी ले रही है. ग्रामीण कार्य विभाग की योजना में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री आवास से सीधे विधानसभा जाएंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सूचना जनसंपर्क विभाग के विभिन्न सोशल साइट्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. बता दें कि नीतीश कैबिनेट ने कल कई एजेंडों पर मुहर लगाई है. जिसमें बिहार में 40 हजार हेडमास्टर की नियुक्ति को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इस भर्ती का इंतजार सभी को था, जिस पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।