भागलपुर। प्रगति यात्रा की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। एक फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निर्धारित प्रगति यात्रा के दौरान बरारी पंचायत के बहादुरपुर इंटर स्तरीय विद्यालय के मैदान में बास्केटबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट तथा स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। जबकि पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास करेंगे। मैदान में लगभग 22 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। जिनमें विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा।
सीएम मैदान के चारों तरफ बन रहे रनिंग ट्रैक का उद्घाटन भी करेंगे। विद्यालय मैदान के किनारे स्थित आंगनबाड़ी पोषण वाटिका का भी मुख्यमंत्री अवलोकन करेंगे। विद्यालय के समीप ही जल, जीवन, हरियाली अभियान के अंतर्गत विकसित तालाब देखेंगे। साथ ही नव निर्मित सीढ़ी घाट तथा जल जीवन हरियाली पार्क देखेंगे। मंगलवार को डीएम ने तमाम आलाधिकारियों के साथ यहां हो रहे काम को देखा और संबंधित अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए।