मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 4 चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में चारों चुनावी सभा होगी. मुख्यमंत्री अभी तक दो या तीन सभा ही एक दिन में कर रहे थे लेकिन आज पहली बार 4 चुनावी सभा करने जा रहे हैं. पटना साहिब में बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद के लिए वोट मांगेंगे तो वहीं पाटलिपुत्र में बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव के लिए प्रचार करेंगे।
बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मागेंगे सीएम: मुख्यमंत्री पाटलिपुत्र के दनियामा उच्च विद्यालय खेल मैदान, मसौढ़ी के गांधी मैदान में और चैनपुर उच्च विद्यालय संपतचक में चुनावी सभा करेंगे. तीनों क्षेत्र पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में आते हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री पटना वापस लौट आएंगे और फिर शाम 4:30 बजे के करीब पाटलिपुत्र विधानसभा के पुनपुन स्थित लखनऊ उच्च विद्यालय में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
अमित शाह और जेपी नड्डा का भी कार्यक्रम: बिहार में अब अंतिम चरण के 8 लोकसभा सीटों का चुनाव बच गया है. आठों सीट एनडीए की सीटिंग सीट है, इसलिए एनडीए के दिग्गज नेता पूरी ताकत लगा रहे हैं. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी तीन चुनावी सभा करेंगे।
राहुल गांधी 27 मई को पटना आएंगे: दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के नेता भी अपनी ताकत लगा रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 27 मई को पाटलिपुत्र सहित तीन स्थानों पर सभा कर सकते हैं. दोनों तरफ से अब अंतिम चरण के चुनाव के लिए ऊर्जा लगाई जा रही है. 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तीन चुनावी सभा कर चुके हैं. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी कैंडिडेट मीसा भारती के समर्थन में आज तेजस्वी यादव और सीपीआई माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य भी प्रचार करेंगे।