बिहार को CM नीतीश का बड़ा तोहफा : 1400 करोड़ रुपये की बड़ी योजनाओं की दी सौगात, ऊर्जा के क्षेत्र में होगा अनोखा विकास
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश को 1400 करोड़ रुपये की कई बड़ी योजनाओं की सौगात दी है। सीएम नीतीश ने ग्रामीण क्षेत्र में प्रीपेड मीटर लगाए जाने की योजना का शुभारंभ किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 1.12 करोड़ स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने के साथ ही मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंधित योजना फेज-2 की शुरुआत हो गयी।
आपको बता दें कि इस फेज में करीब 4000 करोड़ रुपये की लागत से कृषि विद्युत संबंध के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन क्षेत्र में 4059.81 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं का कार्यारंभ, शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण हुआ।
इसके साथ ही 12.53 करोड़ रुपये की लागत से कौआकोल के पाली में पावर सब स्टेशन निर्माण का शिलान्यास किया गया है जबकि 33.96 करोड़ रुपये की लागत से पटना के फुलवारीशरीफ के जगनपुरा और अगमकुआं, एकंगरसराय के कोशियावां, सासाराम के दहियार और हरनौत के तेलमर में नवनिर्मित 5 पावर सब स्टेशन का उद्घान और लोकार्पण किया।
इसके साथ ही नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन क्षेत्र में 8550.04 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न योजनाओं का कार्यारंभ जबकि 29 करोड़ रुपये लागत की योजनाओं का उद्घाटन किया है। साथ ही 7.28 करोड़ से दो प्रमंडलीय नियंत्रण कक्ष औऱ 46.34 करोड़ रुपये की लागत से 5 पावर सब स्टेशन निर्माण की शुरुआत हुई। प्रमंडलीय नियंत्रण कक्ष सुपौल के राघोपुर और गोपालगंज के मीरगंज में बनेगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.