Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

CM नीतीश की यात्रा आतंक और अहंकार की यात्रा है: दीपंकर भट्टाचार्य

ByLuv Kush

जनवरी 24, 2025
IMG 9948

गया के धर्मसभा भवन में गुरुवार को आयोजित सीपीआईएमएल के ‘बदलो बिहार समागम’ कार्यक्रम में पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ पर तीखा हमला बोला। उन्होंने इसे ‘आतंक यात्रा’ और ‘अहंकार यात्रा’ करार दिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा आतंक और अहंकार की यात्रा है। 20 साल से सत्ता में काबिज नीतीश सरकार अब जनता के मुद्दों से पूरी तरह कट चुके हैं। यह बातें गुरुवार को गया शहर के धर्मसभा भवन में सीपीआईएम के ‘बदलो बिहार समागम’ कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पार्टी के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कही।

दीपंकर ने ऐलान किया कि 9 मार्च को पटना के गांधी मैदान में ‘बदलो बिहार समागम’ का आयोजन होगा। इसमें आंदोलनकारी ताकतें एकजुट होकर सरकार और सिस्टम के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगी। दिल्ली चुनाव पर उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी दो सीटों पर उम्मीदवार उतार रही है। बाकी सीटों पर वह भाजपा विरोधी पार्टियों का समर्थन करेगी। महागठबंधन के स्ट्रक्चर पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव को देखते हुए कोई औपचारिक गठबंधन नहीं हुआ था। हालांकि, भाजपा के खिलाफ महागठबंधन अब भी कायम है।

जब उनसे पूछा गया कि ‘बदलो बिहार समागम’ का लक्ष्य सरकार बदलना है या सिस्टम, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी लड़ाई दोनों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि बिहार को भ्रष्टाचार, तानाशाही और प्रशासनिक आतंक से मुक्त करना ही इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *