CM नीतीश के मंत्री अशोक चौधरी बोले…धर्म अपनाने की चीज, ‘आज हम हिंदू हैं, कल मुस्लिम हो जाएं’

Ashok Choudhary Nitish Kumar jpg e1704470058497

 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना है. इसको लेकर नेताओं को भी निमंत्रण भेजा जाने लगा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निमंत्रण मिला है कि नहीं और वे जाएंगे या नहीं इस पर जेडीयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी ने प्रतिक्रिया दी. कहा कि अगर नीतीश कुमार को अयोध्या से निमंत्रण आया होगा और मुख्यमंत्री को लगेगा कि जाना चाहिए तो जाएंगे. अशोक चौधरी बीते गुरुवार 04 जनवरी को जमुई में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने धर्म को लेकर भी बड़ा बयान दिया.

इस सवाल पर कि आप जाएंगे कि इस पर अशोक चौधरी ने कहा, “हम तो रोज सुबह-सुबह रे राम पुरुषोत्तम करते हैं. उन्होंने कहा कि धर्म तो अपनाने की चीज है. आज हम हिंदू हैं और कल हम जाएं अजमेर शरीफ और वहां ऐसा दिव्य ज्ञान मिल जाए कि हम मुस्लिम हो जाएं तो इसमें कौन सी दिक्कत है?” अशोक चौधरी ने कहा कि राजनीति और धर्म दोनों अलग-अलग चीजें हैं.

अशोक चौधरी बोले- ‘संयोजक पद के बारे में कोई आइडिया नहीं’

वहीं दूसरी ओर सीएम नीतीश कुमार के संयोजक बनाए जाने की चर्चा पर अशोक चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें कोई आईडिया नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे पीएम पद के अच्छे प्रत्याशी हो सकते हैं. इस पर इंडिया गठबंधन में चर्चा होनी चाहिए. नीतीश कुमार के व्यक्तित्व को कुछ लोग गिराना चाहते हैं. साजिश कर रहे हैं.

अशोक चौधरी ने कहा कि मंदिर का राजनीतिकरण हो रहा है. भूखे पेट कोई भगवान राम को नहीं भज सकता है. नीतीश कुमार टाइगर हैं और अभी जिंदा हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश कौन कर रहा है यह हम नहीं जानते हैं, लेकिन उनको लेकर साजिश चल रही है. नीतीश कुमार की कोई इच्छा नहीं है. पार्टी में कुछ लोग ज्वाइन करेंगे. 21 को झारखंड के रामगढ़ में नीतीश कुमार की आमसभा है. उसकी तैयारी में लगेंगे.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.