Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

चंद्रशेखर के बयान पर सामने आई CM नीतीश की पार्टी की प्रतिक्रिया, कहा – जिनको पोटेशियम साइनाइड दिखता है वो…

BySumit ZaaDav

सितम्बर 16, 2023
GridArt 20230916 184620773

बिहार में एक बार फिर विवादित बयान को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव की पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाई है लेकिन आरजेडी के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान से पार्टी ने किनारा कर लिया है. साथ ही चेतावनी भी दी है. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि रामचारितमानस में पोटाशियम साइनाइड है, जब तक यह रहेगा तब तक इसका विरोध करते रहेंगे. इस पर जेडीयू की प्रतिक्रिया सामने आई है।

शिक्षा मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि रामचरितमानस हो, गुरु ग्रंथ साहिब हो, कुरान शरीफ हो, बाइबिल हो सब आस्था का विषय है. हमारा देश बाबा साहेब भीम राम आंबेडकर के बनाए संविधान से चलता है. जहां हर जाति और धर्म के लोगों को समान अधिकार है. कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म में आस्था रखकर काम कर सकता है. हम सबका सम्मान करते हैं।

शिक्षा मंत्री को जवाब देते हुए अभिषेक झा ने आगे कहा कि जिनको धर्म ग्रंथ के अंदर पोटेशियम साइनाइड दिखता है वो अपनी विचारधार अपने तक ही सीमित रखें. ये पार्टी और ‘इंडिया’ गठबंधन की विचारधारा नहीं हो सकती है. हम सबका सम्मान करते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोग मीडिया की टीआरपी पाने के लिए और सुर्खियों में बने रहने के लिए अपनी इस तरह की विचारधारा को थोपते हैं जो कहीं से भी उचित नहीं है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *