चंद्रशेखर के बयान पर सामने आई CM नीतीश की पार्टी की प्रतिक्रिया, कहा – जिनको पोटेशियम साइनाइड दिखता है वो…

GridArt 20230916 184620773

बिहार में एक बार फिर विवादित बयान को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव की पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाई है लेकिन आरजेडी के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान से पार्टी ने किनारा कर लिया है. साथ ही चेतावनी भी दी है. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि रामचारितमानस में पोटाशियम साइनाइड है, जब तक यह रहेगा तब तक इसका विरोध करते रहेंगे. इस पर जेडीयू की प्रतिक्रिया सामने आई है।

शिक्षा मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि रामचरितमानस हो, गुरु ग्रंथ साहिब हो, कुरान शरीफ हो, बाइबिल हो सब आस्था का विषय है. हमारा देश बाबा साहेब भीम राम आंबेडकर के बनाए संविधान से चलता है. जहां हर जाति और धर्म के लोगों को समान अधिकार है. कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म में आस्था रखकर काम कर सकता है. हम सबका सम्मान करते हैं।

शिक्षा मंत्री को जवाब देते हुए अभिषेक झा ने आगे कहा कि जिनको धर्म ग्रंथ के अंदर पोटेशियम साइनाइड दिखता है वो अपनी विचारधार अपने तक ही सीमित रखें. ये पार्टी और ‘इंडिया’ गठबंधन की विचारधारा नहीं हो सकती है. हम सबका सम्मान करते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोग मीडिया की टीआरपी पाने के लिए और सुर्खियों में बने रहने के लिए अपनी इस तरह की विचारधारा को थोपते हैं जो कहीं से भी उचित नहीं है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.