मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा मंगलवार को पूर्णिया जिले में होगी। पूर्णिया में प्रगति यात्रा की तिथि 27 जनवरी तय थी पर अपरिहार्य कारणों से इसे एक दिन के लिए बढ़ाकर 28 कर दिया गया है। कैबिनेट सचिवालय ने संशोधित तिथि रविवार को जारी की। इसके अनुसार 29 जनवरी को कटिहार और 30 जनवरी को मधेपुरा में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा होगी। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री इन जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में विकास की योजनाओं का हाल देखेंगे। साथ ही वह स्थनीय लोगों से बात कर उनकी राय भी जानेंगे। वहीं, जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ बैठकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी करेंगे।
आज पूर्णिया में सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा


Related Post
Recent Posts