Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सीएम नीतीश ने स्कूल में बच्चों से बात की, पूछा योजनाओं का हाल

ByKumar Aditya

अक्टूबर 24, 2024
Nitish with children scaled

सुपौल/पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को सुपौल में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से रूबरू हुए। उन्होंने समेकित बाल विकास परियोजना का निरीक्षण किया और बच्चों से बात की। उनसे सरकारी योजनाओं का हाल जाना।

बच्चों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यहां नियमित पढ़ाई होती है और संचालित योजनाओं का लाभ भी समय से मिलता है। मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग के दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय की ओर से दिव्यांगजनों के लिए स्वीकृत बैट्री चलित ट्राईसाइकिल की चाबी लाभुकों को सौंपी। इसके पहले मुख्यमंत्री ने सुपौल जिले में 494.16 करोड़ की 211 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। साथ ही मलाढ़ पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में जिला लोक शिकायत निवारण से संबंधित समाधान पुस्तिका का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कई पथों का उद्घाटन किया गया है। सड़कें ठीक ढंग से मेंटेन रहें, इसका विशेष ख्याल रखें।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, कृषि यांत्रिकीकरण योजना, मखाना भंडार गृह योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत अनुदान, अनुकंपा आधारित नियोजन पत्र, मुख्यमंत्री ग्राणीण आवास योजना, मुख्यमंत्री निशक्त विवाह योजना, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत चयनित लाभुकों को सांकेतिक चेक एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किया। साथ ही अभियान बसेरा-2 के लाभुकों के बीच बंदोबस्ती का पर्चा वितरित किया।