छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कलेक्टर और एसपी की बैठक ली. कानून-व्यवस्था पर सख्त निर्देश दिए. बैठक में उन्होंने अफसरों से कहा, प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज दिखना चाहिए. जुआ-सट्टा, अवैध शराब की बिक्री पर सख्त कार्रवाई करें. वही राजस्व मामलों के निराकरण की देरी पर कहा, राजस्व प्रकरण निराकरण में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ‘राज्य में कहीं से भी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए’. राजस्व से जुड़े सभी काम तत्काल होने चाहिए.
बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय ने आज वीसी के माध्यम से कलेक्टर और एसपी की बैठक ली है. कैबिनेट विस्तार के बाद यह बैठक मंत्रालय में आयोजित की गई. अफसरों को सख्त चेतावनी दी गई है. शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने कहा गया है. सूत्रों के मुताबिक 9 नए मंत्रियो को ही विभागों का बंटवारा किया जाएगा. DGP भी बदले जा सकते है. किसी तेज तर्रार अफसर को DGP नियुक्त किया जाएगा.