पटना के बापू सभागार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्रालय द्वारा 3 जुलाई को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोज किया गया है. इस दौरान सीएम नीतीश के हाथों 10 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जयसवाल ने इसको लेकर जानकारी दी है।
सीएम नीतीश के वादें पूरे होंगे: उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था. इस पर हम लोग लगातार काम कर रहे है. इसी क्रम में अब आगामी 3 जुलाई को बापू सभागार में दस हजार युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।
“राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में जैसे ही दस हजार कर्मचारियों की नियुक्त हो जाएंगी, फिर निश्चित तौर पर बिहार सरकार का जो भूमि सर्वे करने का कार्य है वह आसान हो जाएगा. इसलिए विभाग इन लोगों की जल्द से जल्द बहाली करना चाहता है.” – दिलीप जयसवाल, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री, बिहार
इन पदों के लिए नियुक्ति निकाली: दरअसल, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में लगातार कर्मचारियों की कमी हो रही थी. जबकि राज्य में भूमि सर्वे का कार्य चल रहा था, जिसके कारण विभाग को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में कुछ दिन पहले ही सरकार ने आवेदन निकाला था. जिसमें सर्वेयर, अमीन और कानूनगों पद के लिए नियुक्ति निकाली गई थी।
जमीन संबंधी विवाद में आएगी कमी: वहीं, मंत्री दिलीप जयसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लोग काम कर रहे हैं. निश्चित तौर पर जो वादा उन्होंने आम जनता से किया है उसे हम लोग मिलकर पूरा करेंगे. हम लोग नई सरकार में नीतीश जी के साथ हैं. कई वर्षों बाद हमारे विभाग में नियुक्ति हो रही है. इससे विभाग का कार्य सरलता से निपटेगा और जमीन संबंधी जो विवाद होते है, फसमें भी कमी आएगी।