समस्तीपुर को 9 अरब की योजनाओं की सौगात देंगे CM, आज प्रगति यात्रा पर आएंगे नीतीश कुमार
आज वह समस्तीपुर जाएंगे. सीएम इस दौरान बिहार राज्य पुल निगम, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, सात निश्चय, पंचायती राज, शिक्षा, मनरेगा और सड़क समेत अन्य योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्या करेंगे.
समस्तीपुर को सौगात देंगे सीएम: समस्तीपुर में मुख्यमंत्री 9 अरब 37 करोड़ 46 लाख 48 हजार रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्या करेंगे. इसमें करीब 5 अरब की योजनाओं का शुभारंभ होगा, जबकि 4 अरब से अधिक की योजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी.
इन योजनाओं का करेंगे शुभारंभ: नीतीश कुमार जिला मुख्यालय के भोला टॉकीज और समस्तीपुर-दरभंगा सड़क रूट के मुक्तापुर में आरओबी का शिलान्यास करेंगे. इससे आने वाले समय में लोगों को जाम से निजात मिलेगी. वहीं, उजियारपुर ब्लॉक के रायपुर में इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटी ट्रेनिग सेंटर, 100 बेड क्षमता वाले राजकीय कल्याण छात्रावास समेत 37 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे सीएम: अपने समस्तीपुर दौरे के दौरान सीएम जिले के वारिसनगर प्रखंड के शेखोपुर में करीब 24 एकड़ में फैले तालाब का जायजा लेंगे. वहीं, मुक्तापुर में कई एकड़ में फैले मोइन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के कार्य का जायजा भी लेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री जिले में चल रही योजनओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.