अयोध्या में सीएम योगी ने मैदान में उतारे 4 मंत्री, फिर भी जीत को लेकर सस्पेंस बरकरार

GridArt 20240726 153450717

लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को मिली हार के बाद से ही पार्टी एक्टिव मोड में है। प्रदेश में विधानसभा के बाद अब 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर सपा और बीजेपी में तैयारियां जोरों से चल रही है। इस बीच बीजेपी की आंतरिक कलह भी खुलकर सामने आ चुकी है। डिप्टी सीएम केशव मौर्या और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच सियासी कशमकश जारी है। दोनों ओर से शक्ति प्रदर्शन भी जारी है। केशव मौर्या लखनऊ में होते हैं लेकिन कैबिनेट की बैठकों से दूरी बनाकर चल रहे हैं। वे सचिवालय में बीजेपी के विधायकों और मंत्रियों से मिल रहे हैं। दोनों और से शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच सीएम योगी भी लगातार मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं।

यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इनमें फैजाबाद की मिल्कीपुर सीट भी शामिल है। बीजेपी ने इस सीट को जीतने के लिए अपने 4 मंत्रियों की फौज उतार दी है। इस सीट से अवधेश प्रसाद विधायक थे लेकिन लोकसभा चुनाव में सपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट दिया। ऐसे में उनके जीतने के बाद अब ये सीट खाली हो गई है। बीजेपी इस सीट को जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है। जानकारी के अनुसार बीजेपी ने कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, ससंदीय कार्य मंत्री मयंकेश्वर सिंह, खेल मंत्री गिरिराज यादव और खाद्य व रसद मंत्री सतीश शर्मा को इस सीट पर चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर नियुक्त किया है।

चार मंत्रियों ने संभाला मोर्चा

मिल्कीपुर सीट पर जीत को लेकर चारों मंत्रियों ने गुरुवार को बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा की। मंत्रियों ने मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में एक बूथ-बूथ पर अलग-अलग रणनीति बनाकर काम करने का निर्देश दिया। बता दें कि सीएम योगी के आदेश पर चारों मंत्री गुरुवार को शहादतगंज स्थित पार्टी के मुख्यालय पहुंचे थे। मिल्कीपुर सीट की तैयारियों को लेकर सीएम योगी स्वयं माॅनीटर कर रहे हैं। इसके अलावा वे अन्य सीटों की तैयारियों को लेकर भी लगातार बैठक कर रहे हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.