बेलागंज और इमामगंज की चुनावी सभा में सीएम का एलान ;बिहार चुनाव से पहले 12 लाख नौकरी देंगे

IMG 20241025 WA0149

गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अगले विधानसभा चुनाव से पहले 34 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार मिल जाएगा। वर्ष 2020 में दस लाख नौकरी और इतनी संख्या में रोजगार देने की बात हमने कही थी। इनमें सात लाख 17 हजार को नौकरी मिल गयी है। 2025 चुनाव से पहले 12 लाख को सरकारी नौकरी भी मिल जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि 24 लाख को अब-तक रोजगार दे चुके हैं। सीएम रविवार को गया के बेलागंज में जदयू उम्मीदवार मनोरमा देवी और इमामगंज से हम की उम्मीदवार दीपा मांझी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

बेलागंज और इमामगंज दोनों की सभाओं में उन्होंने 2005 से किए गए काम गिनाए। बताया कि 2005 से पहले किस तरह शाम के बाद लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता था। हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर लड़ाई होती थी। बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति कितनी खराब थी। इसे भूलियेगा नहीं।

उन्होंने कहा कि अब हिन्दू-मुस्लिम की लड़ाई नहीं होती। आठ हजार से ज्यादा कब्रिस्तान की घेराबंदी करायी। वहीं 60 साल से ज्यादा पुराने मंदिरों की घेराबंदी का काम भी शुरू हुआ है। मदरसों को सरकारी मान्यता दी गई। सीएम ने कहा कि पुलिस में महिलाओं के 35 फीसदी आरक्षण से देश के किसी राज्य से बिहार में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या ज्यादा है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.