बिहार के 31 अंचलों में CO की पोस्टिंग, राजस्व सेवा के 82 अधिकारी बदले गए
बिहार राजस्व सेवा के 82 अधिकारियों का स्थानांतरण पदस्थापन किया गया है. इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. बिहार के 31 अंचलों में नए अंचल अधिकारी तैनात किए गए हैं .
पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे निशांत कुमार को सरायरंजन का अंचल अधिकारी बनाया गया है. अरविंद कुमार को हरसिद्धि का अंचल अधिकारी, राकेश कुमार सिंह को बिहटा का सीओ बनाया गया है. अनुज कुमार को सारण के परसा अंचल का अंचल अधिकारी बनाया गया है.
वहीं, अलका कुमारी को अंचल अधिकारी नौतन, संजय कुमार प्रसाद को अंचल अधिकारी अकबरपुर, अजय कुमार को अंचल अधिकारी अररिया सदर, विद्यानंद झा को अंचल अधिकारी पुरैनी मधेपुरा, राजेंद्र कुमार राजीव को अंचल अधिकारी चेवाडा़,शेखपुरा, खुशबू गौतम को अंचल अधिकारी पकड़ी बरावां, संतोष कुमार सिंह को अंचल अधिकारी विस्फी मधुबनी के अलावे अन्य अंचलों में नए सीओ का पदस्थापन किया गया है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.