बिहार के 31 अंचलों में CO की पोस्टिंग, राजस्व सेवा के 82 अधिकारी बदले गए

IMG 9287IMG 9287

बिहार राजस्व सेवा के 82 अधिकारियों का स्थानांतरण पदस्थापन किया गया है. इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. बिहार के 31 अंचलों में नए अंचल अधिकारी तैनात किए गए हैं .

पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे निशांत कुमार को सरायरंजन का अंचल अधिकारी बनाया गया है. अरविंद कुमार को हरसिद्धि का अंचल अधिकारी, राकेश कुमार सिंह को बिहटा का सीओ बनाया गया है. अनुज कुमार को सारण के परसा अंचल का अंचल अधिकारी बनाया गया है.

वहीं, अलका कुमारी को अंचल अधिकारी नौतन, संजय कुमार प्रसाद को अंचल अधिकारी अकबरपुर, अजय कुमार को अंचल अधिकारी अररिया सदर, विद्यानंद झा को अंचल अधिकारी पुरैनी मधेपुरा, राजेंद्र कुमार राजीव को अंचल अधिकारी चेवाडा़,शेखपुरा, खुशबू गौतम को अंचल अधिकारी पकड़ी बरावां, संतोष कुमार सिंह को अंचल अधिकारी विस्फी मधुबनी के अलावे अन्य अंचलों में नए सीओ का पदस्थापन किया गया है.

NewsDeatils232406fdc6874701a55591981efce82f78NewsDeatils232406fdc6874701a55591981efce82f78

NewsDeatils62e76808bfd9416b96a39665ad3d3a5a77NewsDeatils62e76808bfd9416b96a39665ad3d3a5a77

Related Post
Recent Posts
whatsapp