Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विश्व कप में फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं कोच Rahul Dravid, फाइनल से पहले नहीं चाहते हैं कोई हड़बड़ी

PhotoCollage 20231105 003034244 scaled

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के लीग मैच को ‘फाइनल की ड्रेस रिहर्सल’ करार देने से इनकार करते हुए भारतीय टीम के मुख्य कोच Rahul Dravid ने कहा कि वह इतने आगे की नहीं सोच रहे और अहमदाबाद में फाइनल से पहले भी टीम को तीन मैच खेलने हैं। लीग चरण में अपराजेय भारतीय टीम ने अभी तक सभी सात मैच जीते हैं जबकि साउथ अफ्रीका सात में से छह मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है। मौजूदा फॉर्म के आधार पर दोनों को अहमदाबाद में 19 नवंबर को होने वाले फाइनल का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

Rahul Dravid ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हमारी टीम ने सात मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और अब सामना ऐसी टीम से है जो बहुत अच्छा खेल रही है। लोग क्या कह रहे हैं हम उसको लेकर चिंतित नहीं है। हम अगले मैच पर फोकस रखते हैं और यह एक लीग मैच ही है। अहमदाबाद में फाइनल के बारे में अभी नहीं सोच रहे क्योंकि वहां तक पहुंचने से पहले तीन मैच खेलने हैं।’

प्रसिद्ध कृष्णा को क्यों चुना गया?

हरफनमौला हार्दिक पंड्या के बाहर होने पर उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को चुने जाने के बारे में पूछने पर Rahul Dravid ने कहा, ‘हार्दिक ने विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी दो मैच नहीं खेले थे। हम तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ खेल रहे थे। रिजर्व में स्पिन, बल्लेबाजी, गेंदबाजी हरफनमौला के विकल्प थे और हमें पता था कि किस खिलाड़ी का बैकअप क्या होगा। हमने हाल ही में इस संयोजन को आजमाया है और इसीलिए यही फैसला लिया।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *