पोरबंदर में कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत
पोरबंदर: गुजरात के पोरबंदर कोस्टगार्ड एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां भारतीय तटरक्षक बल का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक आज गुजरात के पोरबंदर में नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान ये हादसा हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं मौके पर राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है।
तीन जवान थे सवार
मिली जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन जवान सवार थे। आईसीजी के अधिकारियों ने बताया कि घटना में तीन लोगों की जान चली गई है। वहीं पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक भागीरथ सिंह जाडेजा ने कहा कि घटना दोपहर करीब 12:10 बजे हुई। उन्होंने बताया कि आईसीजी का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) जिसमें चालक दल के तीन सदस्य सवार थे, पोरबंदर हवाईअड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
तीनों की हुई मौत
उन्होंने बताया कि चालक दल के तीन सदस्यों को हेलीकॉप्टर से बाहर निकाला गया और गंभीर रूप से जली हुई हालत में पोरबंदर के एक अस्पताल ले जाया गया। कमला बाग पुलिस थाने के निरीक्षक राजेश कन्मिया ने कहा कि चालक दल के सभी तीन सदस्यों की अस्पताल में मौत हो गई।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.