Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के 11 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट, जानिए गणतंत्र दिवस पर कैसा रहेगा मौसम?

ByLuv Kush

जनवरी 25, 2025
fog in cold scaled

26 जनवरी यानी रविवार को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. सुबह-सुबह ध्वजारोहण होगा. मौसम विभाग ने गणतंत्र दिवस के दिन मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी के अनुसार बिहार के 11 जिलों में कोल्ड डे का असर रहेगा. इन सभी जिलों में घना कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.

11 जिलों में कोल्ड डे: बिहार के कुछ जिला जैसे वैशाली, बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा, अरवल, जहानाबाद, शेखपुरा, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर को छोड़कर अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट है. पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, सुपौल, अररिया कुल 11 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट है. इन इलाकों में ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है.

पछुआ हवा से बढ़ेगी कनकनी: मौसम विभाग ने गणतंत्र दिवस के दिन सुबह के 6 बजे से 11 बजे तक पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर के अनुसार पटना समेत सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. राज्य में 8 से 10 किमी की रफ्तार से उत्तर पश्चिमी हवा चलेगी.

अगवानपुर सबसे ठंडा इलाका: आईएमडी पटना के अनुसार बिहार के पटना अगवानपुर शुक्रवार को सबसे ठंडा इलाका रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 09.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जीरादेई(सिवान), छपरा, वैशाली, पूसा(समस्तीपुर), मधेपुरा, पूर्णिया, बक्सर, पटना, मुंगेर, भागलपुर, बांका, जमुई, नालंदा, गया, अरवल, औरंगबाद, डेहरी, सासाराम आदि जिलों में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक गिरावट हुई.

अगले 7 दिनों का मौसम: आईएमडी ने अगले 7 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है. अगले 7 दिनों तक बिहार में कोल्ड डे रहेगा. हलांकि विभाग ने 26 जनवरी तक कोल्ड-डे की बात कही है. 27 से 30 जनवरी तक फिलहाल कोई अनुमान नहीं है, लेकिन मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading