बिहार के 19 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट, घर में रहिए सुरक्षित रहेंगे!

fog in cold

बिहार में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. प्रदेशभर में सुबह-शाम हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. राज्य में भयंकर ठंड बर्फीले हवाओं के चलते है. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. मौसम विभाग ने 3 जनवरी को बिहार के 19 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. गोपालगंज, सारण, सिवान, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में अलर्ट जारी किया गया है.

सीवान में ठंड का कहर, कुहासे की चादर बिछी
सीवान में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. इससे हाईवे सहित विभिन्न मार्गां पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. राहगीर लाइट जलाकर चलने को मजबूर है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इससे ठंड में कनकनी बढ़ गई है. स्कूल और कोचिंग के बच्चे इस कड़ाके की ठंड में जाने को मजबूर है. शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में भी कुहासा दिखा रहा है. लोगों को ऊनी कपड़े पहनकर घर से निकलने को मजबूर होना पड़ा है. सुबह से घना कोहरा छाया रहा. इसके कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई. ऐसे में वाहन रेंगते हुए चल रहे थे.

सासाराम में कड़ाके की ठंड
सासाराम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान लगभग 8 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. जिससे जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. लोग किसी तरह अलाव की व्यवस्था कर वक्त काट रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में लोगों में थोड़ी बहुत मायूसी है. जहां भी लोगों को कुछ जलावन मिलता है, उसे जलाकर ठंड भगाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दे कि पिछले चार पांच दिनों से सासाराम पूरी तरह से ठंड की चपेट में है. शाम होते ही तापमान और नीचे चला जा रहा है. ऐसे में कंपकपी वाली ठंड है.