Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के भागलपुर में कोल्ड डे, आठवी कक्षा तक के सभी स्कूल बंद, DM ने जारी किया आदेश

ByKumar Aditya

जनवरी 16, 2024
GridArt 20240116 171135231 scaled

बिहार के सभी जिलों में ठंड का कहर लगातार जारी है. इसके साथ ही मौसम विभाग के तरफ जारी पुर्वानुमान के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में राज्यवासियों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. वहीं, इसे देखते हुए भागलपुर के स्कूलों में 20 जनवरी तक पठन-पाठन कार्य बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. यह आदेश भागलपुर के जिलाधिकारी ने दिया है.

जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में कक्षा-8 तक शैक्षणित गलिविधियां बंद रहेंगी. इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी इस दौरान बंद रहेंगे. जिलाधिकारी के इस आदेश से बच्चों को ठंड से राहत मिलेगी.

GridArt 20240116 171311043 scaled

भागलपुर जिले में कम तापमान और ठंड का मौसम अभी भी जारी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. डीएम सुब्रत कुमार सेन द्वारा इसको लेकर सभी स्कूल को लेकर आदेश जारी किए गए हैं.

जारी आदेश में लिखा गया है कि जिला के सभी निजी-सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में कक्षा-8 तक 20 जनवरी तक शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाए जाते हैं. वहीं वर्ग-9 से ऊपर की सभी कक्षाओं में पूर्व के आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 09.00 से पूर्व एवं अपराह्न 03.30 बजे के पश्चात् प्रतिबंधित रहेंगी.

डीएम के अपने आदेश में आगे लिखा है कि मिशन दक्ष और बोर्ड परीक्षा के लिए पूरी सावधानी के साथ विशेष कक्षाओं का संचालन जारी रहेगा. 20 जनवरी तक यह आदेश प्रभावी रहेगा.