ठंड ने दी दस्तक पर अब भी मिल रहे डेंगू के मरीज
भागलपुर में अब ठंड ने धीरे-धीरे दस्तक देना शुरू कर दिया है लेकिन डेंगू मरीज अब भी मिल ही रहे हैं। गुरूवार को छह नये डेंगू मरीजों में दो सदर अस्पताल व चार मरीज मायागंज अस्पताल में मिले। अब कुल मरीजों की संख्या 1206 हो गयी है अब तक पांच डेंगू मरीज की मौत हुई है। मायागंज अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में 23 डेंगू के संदिग्ध मरीज भर्ती हुए तो 14 डेंगू स्वस्थ भी हुए। इस समय 73 डेंगू के मरीजों का इलाज चल रहा है, इनमें से 61 मरीज फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल व मेडिसिन विभाग के एचडीयू में 12 मरीजभर्ती हैं।