रात में ओस से बढ़ी ठंड
भागलपुर। दिन के तापमान में बढ़ोतरी और रात के तापमान की गिरावट के कारण रविवार को दिन एवं रात के तापमान का अंतर 13.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अभी 28 दिसंबर तक ऐसे ही मौसम रहेगा। दिन-रात का मौसम किसी दिन चढ़ेगा तो किसी दिन उतर जाएगा। जबकि सुबह में हल्की ओस व सुबह में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा।
हालांकि बीते 24 घंटे के मौसम के दौरान जहां दिन का पारा 0.8 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया तो वहीं रात का पारा भी 0.8 डिग्री सेल्सियस तक उछल गया। रविवार को अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से क्रमश 2.9 व 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे 85 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक कम होकर 73 प्रतिशत पर आ गई। वहीं बीते 24 घंटे में 3.1 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पछुआ बही।
28 तक मौसम शुष्क रहने के हैं आसार
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को प्राप्त संख्यात्मक मॉडल, उपग्रहीय तस्वीर एवं अन्य मौसमी विश्लेषणसे ज्ञात होता है कि जिले में औसत समुद्र तल से डेढ् किमी ऊपर तक शुष्क पछुआ हवाओं का प्रवाह बना हुआ है। दिन का मौसम शुष्क एवं रात ठंड लिए होगी। दिन में सूरज की चमक तेज होगी तो रात में ओस पड़ेगी तो सुबह में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा। दिन एवं रात के तापमान में आधे से एक डिग्री सेल्सियस का उतार-चढ़ाव होता रहेगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.