हल्की बारिश से बढ़ी ठंड,बूंदाबांदी से पारा गिरा
भागलपुर। दिन भर बादल छाए रहने से सोमवार को दिन में ठंड ने हल्की सिहरन का एहसास करा दिया। बदरी का असर ये रहा कि 14 दिन बाद एक बार फिर दिन का पारा सामान्य तापमान से नीचे आ गया और सुबह की तुलना में शाम की आर्द्रता कम होने के बजाय पहली बार बढ़ गई। हालांकि रात की ठंड कम ह्रुई, लेकिन ठिठुरन अब भी बरकरार है।
बीते 24 घंटे के दौरान जहां दिन का पारा 3.7 डिग्री तक लुढ़क गया वहीं रात का पारा 2.0 डिग्री सेल्सियस तक उछल गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
आज से बढ़ने लगेगी रात की ठंड, धीरे-धीरे नीचे आएगा पारा
बीएयू सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार या बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ का प्रवाह बिहार की ओर बढ़ेगा तो इसके बाद जिले में ठंड और बढ़ेगी और इस दौरान रात या सुबह में कोहरा छाया रहेगा। दिन एवं रात के तापमान में गिरावट आएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.