पलामू में बढ़ती कनकनी और ठंड को लेकर चितिंत जिला प्रशासन हाई अलर्ट जारी करने की तैयारी में है। वैसे, राज्य सरकार ने कड़ाके की ठंड को लेकर 26 दिसम्बर से 31 जनवरी तक तमाम स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया है। पलामू में रोज पारा गिरता जा रहा है। बीते कल 21 दिसम्बर को 7.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
कंपकंपाने वाली ठंड को लेकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक डॉ. डीके सिंह ने मीडिया से कहा कि इस कड़ाके की ठंड में अचानक रजाई से बाहर नहीं निकलना चाहिये, अचानक बाहर निकलने से घातक परिणाम सामने आ सकता है। लोगों को कई स्तरों पर अलर्ट रहने की जरूरत है, बेवजह घर से बाहर ना निकलें। बढ़ती ठंड को लेकर किसान भी चिंतित हो गये हैं। यहां याद दिला दें कि पलामू भीषण गर्मी के लिये भी जाना जाता है।