झारखंड में बढ़ा ठंड का प्रकोप अचानक रजाई से निकलना घातक

jammu kashmir weather school 1700543265 jpg

पलामू में बढ़ती कनकनी और ठंड को लेकर चितिंत जिला प्रशासन हाई अलर्ट जारी करने की तैयारी में है। वैसे, राज्य सरकार ने कड़ाके की ठंड को लेकर 26 दिसम्बर से 31 जनवरी तक तमाम स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया है। पलामू में रोज पारा गिरता जा रहा है। बीते कल 21 दिसम्बर को 7.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

कंपकंपाने वाली ठंड को लेकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक डॉ. डीके सिंह ने मीडिया से कहा कि इस कड़ाके की ठंड में अचानक रजाई से बाहर नहीं निकलना चाहिये, अचानक बाहर निकलने से घातक परिणाम सामने आ सकता है। लोगों को कई स्तरों पर अलर्ट रहने की जरूरत है, बेवजह घर से बाहर ना निकलें। बढ़ती ठंड को लेकर किसान भी चिंतित हो गये हैं। यहां याद दिला दें कि पलामू भीषण गर्मी के लिये भी जाना जाता है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.