बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी है। लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार में ठंडी हवाओं का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। इसी बीच सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में ठंड लगने से एक बच्ची की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कोरराव गांव निवासी राजू नट की पुत्री रागिनी कुमारी (03) अपने गांव के आंगनबाड़ी केंद्र 97 पर अपने दादाजी के साथ गई थी, जहां से वापस लौटने के दौरान उसे ठंड लग गई। परिजन रागिनी को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि इस घटना के बाद परिजन आक्रोशित होकर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और शोरगुल शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाया। शव को पोस्टमॉटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।