BiharPatna

छठ पूजा से पहले ठंड की दस्तक, प्रदूषण बढ़ने से इन जिलों की हवा हुई जहरीली

बिहार में छठ पूजा से पहले ठंड दस्तक देने वाली है. 4 नवंबर यानि सोमवार से राज्य में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. छठ पूजा के बाद 15 नवंबर से ठंड का असर पूरी तरह से पड़ने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया.

बिहार का मौसमः हालांकि मौसम विभाग के अनुसार इसबार तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है. आमतौर पर नवंबर महीने तक न्यूनतम तापमान 20 से कम हो जाता था लेकिन अभी भी इससे ऊपर बना हुआ है. ऐसे में दिन में गर्मी का अहसास लेकिन शाम ढलते ही मौसम कूल-कूल हो जाता है. सुबह में घने कोहरे भी दिखाई देते हैं.

बिहार की हवा जहरीलीः बिहार के वातावरण की बात करें तो फिलहाल राजधानी पटना समेत कई जिलों में प्रदूषण का लेवल बढ़ा हुआ है. कई जिलों की हवा जहरीली हो गयी है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार 2 नवंबर तक हाजीपुर की हवा सबसे ज्यादा जहरीली रही. हाजीपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 339 तक पहुंच गया था. पटना में 234 रहा. हालांकि पटना तारामंडल के पास यही 300 के करीब रहा. पटना गांधी मैदान के पास 272 रहा.

14 जिलों में पढ़ा प्रदूषणः प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार पटना समेत 14 शहरों में वायू प्रदूषण के कारण कोहरा छाए रहता है. लोग जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं. इस 14 शहरों में पटना, गया, मुजफ्फरपुर, वैशाली शामिल है. दिवाली के बाद से इन जिलों का प्रदूषण लेवल बढ़ गया है. बता दें कि बिहार सरकार ने दिवाली में इन जिलों में आतिशबाजी पर रोक लगायी थी. इसके बावजूद जमकर आतिशबाजी हुई इस कारण प्रदूषण बढ़ गया.

प्रदूषण के मुख्य कारण: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने हवा जहरीली होने के कई कारण बताएं हैं. इसमें कचरा प्रबंधन, इंडस्ट्रियल प्रदूषण, भवन निर्माण और तोड़फोड़, वाहन के धुएं, सड़क की उड़ती धूल, खेतों में पराली जलाना, खुले में कचरे जलना आदि कई कारण हैं. इससे प्रदूषण में काफी बढ़ोतरी होती है. इससे सरकार और लोगों को निपटने की जरूरत है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी