बिहार में शीतलहर, ठाकुरबाड़ी में भगवान को ओढ़ाया गया कंबल

IMG 9070

दूसरी और इस मौसम में भगवान भी ठंड से नहीं बचे हैं. राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के सुप्रसिद्ध श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर में भगवान राम, माता जानकी, लक्ष्मण और मां दुर्गा को गर्म कपड़े पहनाए गए हैं, इसके अलावा नया कंबल भी ओढ़ाया गया है.

भगवान को पहनाए गए गर्म कपड़े: श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के मुख्य पुजारी गोपाल पांडे ने कहा कि इस ठिठुरन भरी ठंड में हर आदमी परेशान है. जिस तरह से भगवान की प्रतिमा को उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया है, उन्हें भगवान का पूरा खयाल रखने की जरूरत है. ठंड में भगवान पर भी असर हो रहा होगा, तो ऐसे में उन्हें गर्म कपड़े पहनाकर कंबल ओढ़ाया गया है.

बोरसी जलाकर होता था ठंड से बचाव: पुजारी ने कहा कि भगवान को इस ठंड से बचाने की कवायद की जा रही है. सिर्फ आज ही नहीं आज से 30 साल पहले से यह परंपरा चली आ रही है. उनके पिता दामोदर पांडे बोरसी जलाकर भगवान श्रीराम को गर्माहट देते थे. बहरहाल श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर में भगवान श्री राम उनके और परिजनों को गर्म कपड़े पहना कर ठंड से निजात दिलाने की कोशिश की जा रही है.

“श्री राम जानकी ठाकुरवाडी मंदिर में हर साल की तरह, इस बार भी ठंड के मौसम में भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता जानकी और मां दुर्गे को गर्म कपड़े और कंबल दिए गए हैं. ठंड से बचाव के लिए ऐसा किया गया है.”-गोपाल पांडे, मुख्य पुजारी, श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर

Related Post
Recent Posts