बिहार में नए साल में ठंड का कहर, पटना सहित इन जगहों पर बढ़ेगी गलन और ठिठुरन

IMG 9024IMG 9024

बिहार में नए साल 2025 के शुरुआती दिनों में ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। अब हिमालय से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण नए साल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बुधवार यानी एक जनवरी 2025 की सुबह घना कोहरा छाया रहा सुबह 7 बजे तक कोहरा देखने को मिला। हालांकि तापमान में फिलहाल ज्यादा बदलाव के आसार नहीं हैं।

वहीं बुधवार को पूर्णिया सबसे गर्म रहा (23.5 डिग्री सेल्सियस) और सहरसा का अगवानपुर सबसे ठंडा (8.5 डिग्री सेल्सियस)।

whatsapp