न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से सीधा 5 डिग्री पर लुढ़क गया है. रविवार को रोहतास का डेहरी तो कोल्ड चेंबर बना रहा. यहां सबसे ज्यादा ठंड पड़ी. सोमवार को भी मौसम विभाग ने 8 जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.
कोल्ड चेंबर बना डेहरी: रोहतास का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 10 दिनों की बात करें तो राज्य का न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री तक पहुंच गया था. अचानक पछुआ हवा से पारा लुढ़कर 5 डिग्री तक पहुंच गया. वाल्मीकिनगर, मोतिहारी, सिवान, दरभंगा, पूसा, बक्सर को छोड़कर अन्य जिलों में भी 4 डिग्री तक न्यूनतम तापमान लुढ़का
8 जिलों के लिए येलो अलर्ट: 29 दिसंबर तक 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज के इलाकों में घना कोहरा छाए रहेगा. पछुआ हवा के कारण कनकनी भी बढ़ेगी.
गाइडलाइन जारी: आपदा प्रबंधन विभाग ने ठंड से बचाव को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. इसके साथ ही आपात स्थिति के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. इसके साथ की कोहरा के दौरान संभलकर वाहन परिचालन करने की अपील की है. मौसम विभाग के अनुसार अभी पूरा जनवरी घना कोहरा रहने की संभावना है.