बिहार में फिर बढ़ेगी ठंड! 10 जिलों के लिए अलर्ट जारी, कोहरे के कारण ट्रेन और फ्लाइट लेट

FogFog

चक्रवाती सर्कुलेशन उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है, जिस वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने 10 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. जहां ठंडी हवा के कारण सर्दी सितम ढा सकती है.

10 जिलों के लिए चेतावनी जारी: पटना मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत 10 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. जहां तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. पटना के अलावे नालंदा, अरवल, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, सारण, सिवान और गोपालगंज में ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है.

11 जिलों में कोहरे का अलर्ट: वहीं, 11 जिलों में कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. भोजपुर, बक्सर, वैशाली, छपरा, सिवान, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में अगले कुछ घंटों में घना कोहरा छाया रह सकता है. हालांकि बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा.

कोहरे के कारण फ्लाइट लेट: वहीं ठंड और कोहरे के कारण विमान परिचालन पर असर पड़ रहा है. पटना एयरपोर्ट की रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण लगातार विमान विलंब से परिचालित किया जा रहा है. मंगलवार की सुबह 10 बजे दिल्ली से पटना आने वाले इंडिगो और एयर इंडिया के विमान को भी डायवर्ट कर कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारा गया. दिल्ली-पटना स्पाइस जेट को रद्द कर दिया गया. जिस वजह से यात्री काफी परेशान दिख रहे हैं.

ट्रेन परिचालन पर भी असर: ठंड और कोहरे के कारण कई ट्रेन लेट चल रही है. मंगलवार को नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस 6 घंटे, वैशाली एक्सप्रेस 4 घंटे और सुंदरी एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से बरौनी जंक्शन पहुंची. वहीं पटना से आने-जाने वाली कई ट्रेन भी लेट चल रही है.
whatsapp