वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का प्रदर्शन देख हैरान हुए कॉलिंगवुड और शास्त्री, बल्लेबाजों को लेकर कह दी बड़ी बात

GridArt 20231026 193505507

वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन जब टूर्नामेंट शुरू हुआ तब डिफेंडिंग चैंपियन का निराशाजनक प्रदर्शन देख हर कोई हैरान है। उसे अपने से काफी कमजोर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। यही नहीं वह श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भी हार के मुहाने पर खड़ी है। इंग्लिश टीम को श्रीलंका के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ता है तो फिर उसका सेमी फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट सकता है। वजह टूर्नामेंट की यह उसकी चौथी हार होगी।

इंग्लिश बल्लेबाजों के प्रदर्शन से हैरान हैं कॉलिंगवुड और शास्त्री:

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड और भारतीय पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री जारी टूर्नामेंट में इंग्लिश बल्लेबाजों के निराशजनक प्रदर्शन से बेहद हैरान हैं। कोलिंगवुड ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा है, ‘यह देखना बहुत मुश्किल है। आप देख सकते हैं कि सभी बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी नजर आ रही है। उन्होंने अत्यधिक आक्रामक होने की कोशिश की और विपक्षी टीम को दबाव में लाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी यह तरकीब काम नहीं आई। वे जो कुछ भी कोशिश कर रहे हैं वह काम नहीं कर रहा है। इंग्लिश बल्लेबाजों के सभी शॉट्स हाथ में गए। यहां श्रीलंका का शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने इंग्लैंड के ऊपर दबाव बनाए रखा।’

वहीं रवि शास्त्री के अनुसार इंग्लैंड का पूरा शीर्ष क्रम लय में नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड की मौजूदा टीम को मैं जिस तरह से देखता हूं उसमें न केवल आत्मविश्वास की कमी नजर आ रही है, बल्कि वे जिस तरह से खेल रहे हैं उनमे दिशा की भी कमी नजर आ रही है। मैंने इंग्लैंड की कभी ऐसी टीम नहीं देखी जहां इतनी लंबी बल्लेबाजी क्रम हो और पूरा क्रम फॉर्म में ना हो। लय की कमी है। बल्लेबाजी में प्रवाह की कमी है। यह आत्मविश्वास के कमी से आती है।’

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.