‘थाना में आकर गवाही दो, नहीं तो जेल में ठूंस देंगे’: जमुई में महिला थाना प्रभारी ने अधिवक्ता को हड़काया

IMG 7861 jpegIMG 7861 jpeg

महिला थाना प्रभारी पर आरोप है कि उन्होंने एक केस के सिलसिले में वकील को थाने बुलाया. नहीं आने पर पहले तो वकील को जेल में ठूंस देने की धमकी दी गयी, फिर उनकी शिक्षक पत्नी को भी धमकाया गया. समाज के दो रौबदार प्रोफेशन वकालत और पुलिस के बीच यह विवाद तूल पकड़ चुका है. वकील ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है.

क्या है मामलाः शिकायतकर्ता वकील का नाम गरीब गिरी गोस्वामी है. जिस महिला थाना प्रभारी पर यह आरोप लगा है उनका नाम ब्यूटी कुमारी है. वो जमुई SC/ST थाना की प्रभारी हैं. गरीब गिरी गोस्वामी SC/ST के एक मामले की पैरवी कर रहे थे. इस मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया, जिसका पिटिशन न्यायालय में दायर कर दिया गया. अधिवक्ता के अनुसार केस में समझौता हो जाने से थाना प्रभारी नाराज है. समन जारी कर थाने में आकर गवाही देने को कहा है. धमकी दी कि ‘थाना में आकर गवाही दो नहीं तो जेल में ठूंस देंगे.’

एसपी से की शिकायतः अधिवक्ता गरीब गिरी का कहना है कि उनकी पत्नी को भी नोटिस दिया गया. उन्हें भी धमकाया जा रहा है. जिसके बाद उन्होंने अधिवक्ता संघ में इसकी शिकायत की. जमुई एसपी चंद्रप्रकाश को भी घटना के बाबत लिखित आवेदन दिया है. अधिवक्ता संघ ने भी इस मामले को लेकर गंभीरता दिखाया है. संघ के सचिव अमित ने भी आवेदन को एसपी को फॉरवर्ड किया है. जमुई एसपी से फोन पर घटना के बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘मामला उनके संज्ञान में आया है. जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी’

“एक महिला ने तत्कालीन कार्यक्रम पदाधिकारी पर केस किया था. बाद में इस केस में सुलह हो गया. सुलह कराने में इन्होंने न्यायालय में आवेदन दिया था. थाना प्रभारी ने वकील को नोटिस दिया कि आप थाना में हाजिर होइये हम आपसे पूछताछ करेंगे. कानूनन यह उचित नहीं है. जब अधिवक्ता उपस्थित नहीं हुए तो उनकी पत्नी पर नोटिस कर दिया. यह हास्यापस्द है.”– अमित कुमार, सचिव, अधिवक्ता संघ

Related Post
Recent Posts
whatsapp