भागलपुर। बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) बिहार के तीन जिलों में दही निर्माण का संयंत्र लगाएगा। इसके लिए पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने 23 करोड़ की स्वीकृति दी है। विभाग ने महालेखाकार (एजी) को राशि रिपोर्ट भेजी है। कॉम्फेड यह संयंत्र भागलपुर, सुपौल और मुजफ्फरपुर में लगाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2025-26 तक दो वर्षों में 23 करोड़ की लागत से मुजफ्फरपुर, सुपौल एवं भागलपुर में दही निर्माण संयंत्रों की विस्तारीकरण की योजना की स्वीकृति दी गई है।
प्रस्तावित योजना का मुख्य उद्देश्य मुजफ्फरपुर, सुपौल एवं भागलपुर में दही निर्माण संयंत्रों का विस्तार किया जाना है। जिससे बाजार में दही की मांग पूरी की जा सके। विभाग की संयुक्त सचिव स्मिता सिन्हा ने आदेश की कॉपी कॉम्फेड की एमडी और गव्य विकास विभाग के निदेशक को दी है।